Top 10 AC Brands in India (2024) गर्मी को मात देने के लिए भारत में 10 बेहतरीन AC ब्रांड

You are currently viewing Top 10 AC Brands in India (2024) गर्मी को मात देने के लिए भारत में 10 बेहतरीन AC ब्रांड
Image sources: bing.com

Top 10 AC Brands in India – अगर आप AC (एयर कंडीशनर) खरीदने जा रहे हैं तो आपको भारत में सबसे अधिक बिकने वाली AC ब्रांड के बारे में पता होना चाहिए। भारत में बहुत सारी कंपनियां एयर कंडीशनर बनाती और बेचती हैं। यही कारण हैं की, हमारे अंदर बहुत बड़ा कन्फ्यूजन होता हैं की हम किस ब्रांड की AC को खरीदे? इसलिए, आज के इस लेख में आपको भारत में ग्राहकों के समीक्षा के आधार पर अधिक लोकप्रिय एयर कंडीशनर के बारे में बताएंगे। जिससे आपको तपती गर्मी से राहत मिल सके।

भारत में साल दर साल गर्मी बढ़ती जा रही हैं जिससे राहत पाने के लिए हमें एसी (एयर कंडीशनर) की अत्यंत आवश्यकता पड़ रही हैं। भारत में अंतरराष्ट्रीय और भारतीय कंपनियों को मिलाकर लगभग 20 कम्पनियां AC को बेचती हैं। एसी की बिक्री आधिकतर मार्च माह से शुरू होकर अगस्त और सितम्बर चलता हैं।

इसलिए अगर आप गर्मी के मौसम के पहले या बाद में एसी खरीदते हैं तो आपको कुछ छूट मिल सकती हैं। जबकि, हमें अपने जरूरत के अनुसार AC का चुनाव करना चाहिए। जैसे आपके कमरे का आकार कितना बड़ा हैं, एसी लगाने के स्थान कहाँ पर हैं, कितनी क्षमता वाली AC की जरूरत हैं आदि।

एयर कंडीशनर कितने प्रकार के होते हैं – (Type Of Air Conditioners):

गैर लाभकारी संगठन कंज्यूमर रिपोर्ट (Consumer Reports) के अनुसार एयर कंडीशनर हम कई आधार को देख कर चुनते हैं। जैसे बिजली की खपत, शोर का स्तर, एसी के प्रमुख विशेषताएँ, ग्राहकों की रेटिंग आदि। लेकिन हमें यह भी जानना बहुत जरूरी होता हैं की AC कितने प्रकार के होते हैं। जिससे हम अपने सुविधा के अनुसार चुनाव कर सके, कुछ लोकप्रिय AC के प्रकार के बारे में हम आपको यहाँ बता रहे हैं।

1. विंडो एसी (Window AC):

कम जगह वाले स्थान या फिर छोटे रूम के लिए विंडो एसी अच्छा होता हैं। विंडो एसी को आप अपने रूम के खिड़की वाले स्थान पर लगा सकते हैं। इस प्रकार की एसी आपके बजट के अनुरूप होते हैं। जबकि, इस इंस्टाल करना भी आसान होता हैं। यह लोगों द्वारा अधिक पसंद किया जाने वाला यर कंडीशनर होता हैं।

2. स्प्लिट एसी (Split AC):

स्प्लिट एसी दो यूनिट में बांटा होता हैं एक यूनिट रूम के अंदर और दूसरा रूम के बाहर लगता हैं। इस यूनिट को इंस्टाल करना विंडो एसी की तुलना में कठिन होता हैं। जबकि, इसका खर्च भी ज्यादा आता हैं। आधिकतर, स्प्लिट एसी बड़े रूम और दफ्तरों के लिए उचित होता हैं। स्प्लिट एसी आपके बड़े रूम को वतानुकूलित रखने में बहुत कारगर होता हैं।

3. पोर्टेबल एसी (Portable AC):

देखने में कूलर जैसा लगने वाला एसी जिसमें एक यूनिट रूम के अंदर रखी जाती हैं उस यूनिट से मोटी पाइप के माध्यम से रूम के अंदर के गर्म हवा को खीच के बाहर करता हैं। जिसके कारण रूम के अंदर नमी जैसा महसूस होता हैं। इस यूनिट के लिए रूम के अंदर खिड़की का होना बहुत जरूरी होता हैं।

4. सेंट्रल एयर कंडीशनर (Central Air Conditioner):

सेंट्रल एयर कंडीशनर बड़े कार्यालयों या बड़े घरों में बहुत मददगार रहता हैं। इस एयर कंडीशनर में एसी के यूनिट को फाल्स सीलिंग के अंदर लगाते हैं। इसमें रूम के अंदर कोई यूनिट नहीं दिखती। जबकि, आउटडोर यूनिट छत पर या बाहर रख सकते हैं। सेंट्रल एयर कंडीशनर सभी एयर कंडीशनर से महंगा होता हैं। जबकि, इस एयर कंडीशनर को इंस्टाल करने में भी काफी समय और पैसा ज्यादा लगता हैं।

5. स्मार्ट एयर कंडीशनर (Smart Air Conditioner):

आज के इस मॉडर्न युग में टेक्नोलॉजी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। जिसके कारण एसी में अनेकों नये-नये फिचर्स (features) आते जा रहे हैं। जैसे वाईफाई, नाइट मोड, फोन के माध्यम से चलाना आदि। आजकल स्मार्ट टेक्नोलॉजी स्प्लिट एसी, विंडो एसी और पोर्टेबल एसी के अंदर देखने को मिल जाता हैं।

Top 10 AC Brands in India: भारत में टॉप 10 एसी ब्रांड

ग्राहकों के अनुसार भारत में लोकप्रिय राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय टॉप 10 AC brand कंपनियाँ और उसके द्वारा बनाया जाने वाला उत्पाद भारत में अधिक पसंद किया जाने वाला एसी निम्नलिखित हैं:

1. एलजी इंडिया (LG India)

एलजी एक कोरियन कंपनी हैं जिसकी शुरुआत 1958 से हुई थी। यह कंपनी भारत में अपने पैर इस तरह से जमा चुकी हैं की होम अपलायंसेस के उत्पाद का बादशाह बन चुका हैं। आपके घर में लिविंग रूम से लेकर किचन तक आपको कुछ न कुछ LG कंपनी के उत्पाद देखने को मिल जाएगा। चाहे वह टेलीविजन, वॉशिंग मशीन, एसी, या फिर कोई और समान हो सकता हैं।

अगर, देखे तो भारतीय एसी बाजार में एलजी कंपनी की 2023 के FYA में लगभग 9% था और इस FY 2024 में और अधिक बढ़ने की संभावना हैं। इसलिए, हम अपने top 10 ac brands in india के लिस्ट में इस कंपनी को पहले स्थान पर रखे हैं। इस कंपनी की अधिकतर खरीदे जाने वाली एसी निम्नलिखित हैं:

LG 1.5 Ton 4 Star AI DUAL Inverter Split AC:

lg-split-ac

4,619 ratings

रिव्यू और रेटिंग के आधार पर भारत में ग्राहकों द्वारा अधिकतर पसंद किया जाने वाला ब्रांड LG हैं। यह स्प्लिट एसी 4 स्टार तथा AI तकनीकी के साथ डिजाइन किया गया हैं। जबकि इसकी क्षमता 1.5 टन एक साथ 6 तरह की कूलिंग मोड तथा शोर का स्तर 31 dB हैं। इस प्रकार से देखा जाए तो यह एसी आपके बजट के अनुरूप हो सकता हैं जो दिनों प्रतिदिन लोगों की पहली पसंद बनती जा रही हैं।

2. ब्लू स्टार (Blue Star)

ब्लू स्टार एक भारतीय ब्रांड हैं जिसकी स्थापन 1934 हुई थी। इस कंपनी की एसी 3 स्टार से 5 स्टार बाजार में उपलब्ध हैं। इस कंपनी को हम भारतीयों द्वारा पसंद किया जाने का प्रमुख कारण यह एसी आपके बजट के अनुरूप मिल जाती हैं। जबकि ब्लू स्टार कंपनी के उत्पाद अधिक होने के कारण आपको बहुत सारे विकल्प मिल जाते हैं। अगर हम बात करे की भारतीय एसी बाजार में ब्लू स्टार की हिस्सेदारी के बारे में। इस कंपनी की हिस्सेदारी एक अनुमान के साथ FY 2025 में लगभग 14% तक रहेगी।

Blue Star 1.3 Ton 3 Star Inverter Split AC:

blue-star-split-ac

3,166 ratings

ग्राहकों के अनुसार ब्लू स्टार एसी भारत में अपने शानदार कूलिंग और स्मार्ट फ़ंक्शन के लिए जाना जाता हैं। इस AC की सबसे खास बात यह हैं की पारिस्थितिकी प्रणाली होने के कारण यह बिजली की खपत कम करता हैं। जबकि इस यूनिट को चलाने के लिए स्टेबलाइजर की भी जरूरत नहीं पड़ती हैं। इसके अलावा, आपको कॉपर के कन्डेन्सर भी मिलते हैं। 5 इन वन कूलिंग मोड होने के कारण आप अपने जरूरत के अनुसार तापमान को सेट कर सकते हैं।

3. लॉयड (Lloyd):

लॉयड, हैवेल्स कंपनी का एक ब्रांड हैं यह एक भारतीय कंपनी हैं जिसकी स्थापना 1983 में हुई थी। हैवेल्स एलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद बनाती और बेचती हैं। यह कंपनी एसी के साथ-साथ वाशिंग मशीन, तार जैसी बहुत सारे उत्पाद को भी बनाती हैं। भारतीय कंपनी होने तथा भारत में उत्पादन होने के कारण हम इस कंपनी के उत्पाद पर विश्वश कर सकते हैं। Lloyd ब्रांड के अधिकतर बिकने वाले एसी निम्नलिखित हैं।

Lloyd 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC:

lloyd-split-ac

1,457 ratings

तापमान के अनुसार अपने आप कूलिंग मोड बदलने वाला एसी 10 साल कंप्रेसर और एक साल उत्पाद की वारंटी के साथ मिलने वाला एसी जिसकी आवाज का स्तर 32 dB और 5 इन वन कूलिंग मोड हैं। यह एक अधिकतर खरीदे जाने वाला एसी हैं जो बहुत काम देखरेख में भी आसानी से चलता हैं। जबकि, लॉयड स्प्लिट एसी ‎956.79 किलोवाट प्रति घंटे के हिसाब से बिजली की खपत करती हैं। इस एसी में हवा फेकने के 2 मोड हैं। जोकि, 7 मीटर तक की दूरी तक फेक सकता हैं।

4. डाइकिन (Daikin):

डाइकिन एसी को भारत में अधिकतर लोग विश्वशनीय मानते हैं। क्योंकि, इस ब्रांड की शुरुआत जापान से 1924 से हुई थी। जिसके कारण यह एसी आज भारत का लंबे समय तक चलने वाला एसी ब्रांड बन गया हैं। डाइकिन कंपनी आमतौर पर एसी ही बनाती हैं। इसलिए, Daikin कंपनी पर लोगो का ज्यादा विश्वश हैं। यह कंपनी भारत के अलावा चीन, जापान, अमेरिका, ब्राजील आदि देशों में भी हैं। भारत के अंदर इस ब्रांड के बहुत अधिक लोकप्रिय एसी निम्नलिखित हैं।

Daikin 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC:

2,057 ratings

डाइकिन 1.5 टन 5 स्टार स्प्लिट एसी जो कई लेटेस्ट तकनीकी के साथ डिजाइन किया गया हैं। इस एसी में आपको सुपर कूल सिस्टम और 3D हवा के बहाव के साथ-साथ कॉपर कंडेनसर कवाइल भी मिलता हैं। जबकि, इस एसी की शोर का घनतत्व 32 dB और बिजली की खपत सालाना 785.67 किलोवाट प्रति हैं।

5. हायर (Haier)

हायर की स्थापन 1984 में चीन में हुआ था यह कंपनी होम अपलयंसेस जैसे एसी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, टेलेविजन, और किचन के उपकरणों को बनाती और बेचती हैं। Haier का भारतीय एसी बाजार में लगभग 8% के हिस्सेदारी हैं। बिजनेस स्टैन्डर्ड के अनुसार हायर होम उपकरण में हायर भारत का दूसरी बड़ी कंपनी हैं। इसलिए हमने top 10 ac brands in india के लिस्ट में इस कंपनी को रखा हैं।

Haier 1.6 Ton 3 Star Fixed Speed Split AC: 

haier-ac-brand-in-india

300 ratings

हायर 1.6 टन 3 स्टार एयर कंडीशनर जोकि बैक्टीरियल फिल्टर के साथ 20 मीटर की दूरी तक हवा के बहाव के साथ डिजाइन किया गया हैं। इस एसी को चलाने के लिए बिजली की सालाना खपत लगभग 1045.04 Units होती हैं। जबकि, अगर इस एसी के चलते समय आवाज को देखे तो वह 34 dB हैं।

6. वोल्टास लिमिटेड (Voltas Limited):

वोल्टास कंपनी भारत के प्रमुख उद्योगपति रतन टाटा की कंपनी हैं। इस कंपनी की स्थापन 1954 में मुंबई में हुयी थी। यह कंपनी अभी दुनिया के कई देशों में घरेलू उपकरण के समान बेचती हैं। जैसे एसी, फ्रीज, कूलर, वाशिंग मशीन, तथा किचन के उपकरण भी बेचती हैं। जबकि, Voltas AC 2 स्टार से लेकर 5 स्टार तक उपलब्ध हैं। अमेजॉन पर लोगों द्वारा अधिकतर पसंद किया जाने वाला वोल्टास एसी निम्नलिखित हैं।

Voltas 1.5 Ton 3 Star, Inverter Split AC:

voltas-ac-brand-in-india

1,618 ratings

वोल्टास स्प्लीट एसी 1.5 टन और 3 स्टार तथा 4 कुलिंग मोड के साथ डिजाइन एसी। भारतीय बाजार में अधिक लोकप्रिय हैं। इस एसी में कॉपर कंडेनसर और बिना स्टेबलाइजर के डिजाइन किया गया हैं। जबकि, इस एसी की चलने की आवाज 47 dB हैं। इसके अलावा इस एसी का सालाना बिजली की खपत 4800 वाट हैं।

7. हिताची (Hitachi):

हिताची जापान की एक बहुत बड़ी कंपनी हैं जिसकी स्थापना 1910 में हुई थी। प्रमुख तौर पर यह कंपनी कई क्षेत्र में काम कर रही हैं। लेकिन भारत में यह अधिकांश तौर पर एसी बेचने का ही काम करती हैं। इस समय अगर देखा जाए एसी बाजार में Hitachi कंपनी की हिस्सेदारी लाभग 11-से 15% का हैं।

Hitachi 1.5 Ton Class 5 Star Split AC:

list-of-top-10-ac-brands-in-india-hitachi

740 ratings

हिताची 1.5 टन 5 स्टार स्प्लीट एयर कंडीशनर जोकि आपके माध्यम साइज़ के रूम (111 to 150 sq ft) के लिए लेटेस्ट और स्टाइलिश टेक्नॉलजी के साथ डिजाइन किया गया हैं। इस एयर कंडीशनर का हवा का बहाव बड़े कमरे में चारों तरफ होता हैं। जबकि, इस बिजली की खपत 758.52 किलोवाट प्रति वर्ष हैं। इसके अलावा इस एसी के चलने की आवाज 34 dB हैं।

8. सैमसंग (Samsung)

सैमसंग एक कोरियन कंपनी हैं जो भारत में 1995 से काम कर रही हैं। जिसके कारण भारत के इलेक्ट्रानिक्स घरेलू उपकरण में अच्छी पकड़ बना ली हैं। इस कंपनी के उत्पाद के बारे में देखे तो टीवी, फ्रीज़, वाशिंग मशीन, किचन उपकरण और सैमसंग एयर कंडीशनर जैसी बहुत सारे उत्पाद बनाते हैं। जबकि, यह कंपनी इलेक्ट्रानिक्स के क्षेत्र में अग्रणी होने के कारण भारत में Samsung Air Conditioner के ऊपर ग्राहकों का अधिक विश्वश हैं, यही कारण हैं की हम इस कंपनी को अपने top 10 ac brands in india में शामिल किए हैं।

Samsung 1.5 Ton 3 Star Wi-fi Enabled Split AC:

list-of-top-10-ac-brands-in-india-samsung

726 ratings

आपके बजट के अनुरूप सैमसंग 1.5 टन 3 स्टार वई फ़ाई, और 5 कूलिंग मोड के साथ डिजाइन स्प्लीट एसी जो आपके कमरे के आकार 111 to 150 sq ft को आसानी से ठंडा रखने में सहायक। इस एसी से आपके के बिजली की खपत प्रति वर्ष 1560 किलोवाट घंटे के हिसाब से होगी। जबकि, यह एसी लेटेस्ट तकनीकी और AI के साथ बनाया गया हैं।

9. व्हर्लपूल (Whirlpool):

Top 10 ac brands in india की सूची में हमने Whirlpool का नाम शामिल किया हैं। क्योंकि, यह एक अमेरिकन कंपनी हैं जिसकी स्थापना 1911 में हुई थी। यह कंपनी घरेलू उपकरण के उत्पाद बनाती हैं जैसे वाशिंग मशीन, फ्रिज, टीवी, और whirlpool एसी भी बनाती हैं। इस कंपनी के उत्पाद भारत के अलावा और कई देशों में मिलते हैं।

Whirlpool 1.5 Ton 5 Star, Split AC:

list-of-top-10-ac-brands-in-india-whirlpool

2,862 ratings

व्हर्लपूल इंडिया में अधिकतर बिकने वाला एसी ब्रांड हैं। क्योंकि, इस कंपनी की एसी की शुरुआती दाम लगभग सबके बजट के अनुरूप होता हैं। यह Whirlpool 1.5 Ton AC 4 प्रकार के कूलिंग मोड HD फ़िल्टर के साथ डिजाइन 111 – 150 square feet के कमरे के लिये लाभदयक हैं। इस एसी की ऊर्जा रेटिंग 5 स्टार होने के कारण सालाना 761.33 किलोवाट बिजली की खपत होती हैं।

10. गोदरेज (Godrej):

आजकल हम लोग स्वदेशी उत्पादों पर ज्यादा भरोसा करते हैं। इसलिए अगर आप भारतीय कंपनी का उत्पाद Air Conditioner खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए गोदरेज एक अनोखा ब्रांड हो सकता हैं। क्योंकि, Godrej कंपनी की स्थापन 1897 में हुई थी। यह कंपनी घरेलू उपकरण के अलावा और बहुत सारे उत्पादों को बनाती हैं। इस कंपनी के उत्पाद दुनिया भर के कई देशों में बिकते हैं।

Godrej 1.5 Ton 5 Star, 5-In-1 Split AC:

list-of-top-10-ac-brands-in-india-godrej

1,057 ratings

यह Godrej AC आपके लिए 1.5 टन 5 स्टार तथा 5-in-1 कूलिंग सिस्टम के साथ डिजाइन किया गया हैं। अगर आपका रूम का आकर 111 to 150 sq.ft हैं या फिर इस आकर से बड़ा भी हैं तो यह एसी आपके लिए मददगार सिद्ध हो सकता हैं। क्योंकि, यह एसी की हवा फेकने की क्षमता बहुत अच्छी हैं। जबकि, यह चलने के बाद इसके रूम के अंदर एसी की आवाज 38 dB होती हैं। अगर देखा जाए तो इस एसी की सालाना बिजली की खपत 728.37 Kilowatt Hours हैं।

FAQs: एयर कंडीशनर से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

निष्कर्ष (Conclusion):

इस प्रकार अगर देखा जाए तो हमें आपको top 10 ac brands in india के बारे में विधवत जानकारी प्रदान की हैं। आप अपने बजट के अनुसार एसी को अनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं। ध्यान रहे, एसी खरीदते समय उसकी वारंटी और इंस्टाल करने के बारे में भी पता कर ले। इसके साथ-साथ यह भी ध्यान रखे की एसी के साथ और क्या-क्या समान मिल रहा हैं या फिर आपको कुछ समान बाहर से तो नहीं लेना पड़ रहा हैं। धन्यवाद!

Disclaimer: इस लेख में दिये गये Amazon product के स्टार और रेटिंग का विवरण घट बढ़ सकते हैं।

Sources of content

Blogs:

1. Top 12 AC Brands In India (2024): भरोसा करता है भारत इन एयर कंडीशनर कंपनियों पर – जानिए रेंज और मार्केट शेयर, from [jagran.com]

2. बना रहे हैं AC खरीदने का प्लान, यहां जानिए Top 10 AC Brands के बारे में!, from [loomsolar.com]

3. इन टॉप 10 Best AC Brands से घर बैठे पाएं शिमला का मजा! जानिए रेंज और खास फीचर, from [herzindagi.com]

4. Air Conditioners, from [Consumerreports.org]

Content Review Details

Last Reviewed: 27 May 2024

Next Review: 27 May 2025

We’ve checked and updated this information. Learn more about our editorial policy.

Leave a Reply