भरोसे का ब्रांड, बेहतरीन परफॉर्मेंस: जानिए भारत का नंबर 1 AC कौनसा है

You are currently viewing भरोसे का ब्रांड, बेहतरीन परफॉर्मेंस: जानिए भारत का नंबर 1 AC कौनसा है
Image sources: freepik.com

No 1 ac brand in india – भारत में हर साल गर्मी अपने पिछले कई रिकार्ड्स को तोड़ देती हैं। जिसका प्रमुख कारण पेड़ों की अंधा-धुंध कटाई हैं। इसलिए, गर्मी से राहत पाने के लिए हम कोई न कोई जतन करना शुरू कर देते हैं जैसे फैन, कूलर, और फ्रिज आदि इलेक्ट्रिक उपकरणों का प्रयोग गर्मी में तेजी से करते हैं। लेकिन मई और जून माह तक गर्मी अपने चरम पर रहती हैं।

जिसके कारण हमारा पंखा और कूलर भी काम करना बंद कर देता हैं। इसलिए, हमें एयर कंडीशनर का सहारा लेना पड़ता हैं। जबकि, बाजार में इतने सारे एसी ब्रांड होने के कारण हम असमंजस में पड़ जाते हैं की इंडिया का नंबर 1 एसी ब्रांड कौन सा हैं? आइए हम आपको भारत के अच्छे एसी ब्रांड से परिचय करवाते हैं, जोकि इस प्रकार हैं।

भारत का नंबर 1 एयर कंडीशनर – (India no 1 Air Conditioner):

भारत का इलेक्ट्रॉनिक मार्केट बहुत बड़ा हैं जिसमें भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियां एसी बनाती और बेचती हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं की इंडिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसी ब्रांड कौन सी हैं? अगर नहीं तो, हम आपको भारत में सबसे अधिक बिकने वाली एसी ब्रांड के बारे में बता रहे हैं जोकि, निम्नलिखित हैं।

1. वोल्टास (Voltas):

भारत में भरोसे का प्रतीक माने जाने ब्रांड वोल्टास लिमिटेड यह ब्रांड टाटा ग्रुप के अधीन हैं। जोकि, एक भारतीय कंपनी हैं टाटा ग्रुप अपने विश्वसनीयता के लिए जाना जाता हैं। जबकि, वोल्टास ब्रांड कई सारे उपकरण जैसे वाटर कूलर, रेफ़्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, एयर प्यूरीफ़ायर तथा एयर कंडीशनर जैसी अनेकों उत्पाद बनाती और बेचती हैं। यही कारण हैं की हमने अपने no 1 ac brand in india की लिस्ट में वोल्टास ब्रांड को शामिल किया हैं।

voltas-split-ac

वोल्टास ब्रांड के विंडो और स्प्लीट दोनों प्रकार के एयर कंडीशनर बाजार में उपलब्ध हैं। जबकि, वोल्टास ब्रांड की प्रमुख खासियत यह हैं की आपको अपने बजट अनुसार एयर कंडीशनर मिल जाता हैं। इसलिए, वोल्टास एयर कंडीशनर लोगों की पहली पसंद बनी हुई हैं।

2. एलजी – (LG):

इंडिया में घरेलू उपकरण में एलजी का बहुत बड़ा नाम हैं। क्योंकि, यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के बहुत सारे उत्पाद बनाती हैं। जैसे फ्रिज, वाशिंग मशीन, एलईडी टीवी, लैपटॉप जैसी अनेकों उत्पाद बनाती हैं। अगर देखा जाए तो एलजी ब्रांड की एसी आपको 10 रूम में से 4 या 5 रूम में देखने को मिल जाएगा।

lg-ac

एलजी कम बिजली की खपत अच्छी कूलिंग और कस्टमर सर्विस के लिए चुने जाने वाला ब्रांड हैं। इस कंपनी के एसी ब्रांड में आपको स्प्लीट और विंडो दोनों प्रकार के विकल्प मिल जाते हैं। जबकि, एलजी ब्रांड बिजली और पैसे की बचत के लिए जाना जाता हैं। लेटेस्ट टेक्नॉलजी वाई-फ़ाई का प्रयोग होने के कारण आप इस एसी को कही से चला सकते हैं।

3. डाइकिन – (Daikin):

अगर आप यह खोज रहे हैं की भारत में नंबर 1 एसी ब्रांड कौन सा हैं तो आप डाइकिन को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। क्योंकि, यह एक जापानी कंपनी हैं जिसका भारत के एसी मार्केट में बहुत बड़ा हिस्सेदारी हैं। जापान अपने टेक्नॉलजी के लिए बहुत मशहूर हैं जिसके कारण लोगो कों नई तकनीकी के लैस एयर कंडीशनर मिल जाता हैं। इसलिए, हम no 1 ac brand in india की लिस्ट में इस कंपनी को शामिल किये हैं।

daikin

डाइकिन की एक और खास बात यह हैं की यह एसी काम देखरेख के साथ बिजली की बचत करती हैं। जबकि, अगर देखा जाए तो यह कंपनी अपने उत्पाद के लिए 1 साल और कंप्रेसर के लिए 10 साल की वारंटी भी देती हैं। डाइकिन अधिकतर तौर पर स्प्लीट एसी के विक्री के लिए मशहूर हैं।

इन्हें भी देखें: Top 10 AC Brands in India (2024) गर्मी को मात देने के लिए भारत में 10 बेहतरीन AC ब्रांड

4. ब्लू स्टार – (Blue Star):

ब्लू स्टार के विंडो और स्प्लीट दोनों प्रकार के यूनिट की मांग मार्केट में बहुत ज्यादा हैं। क्योंकि, यह यूनिट कम बजट में आपको अच्छे तकनीक के साथ एसी उपलब्ध करा रहा हैं। अगर कंपनी की बात करे तो ब्लू स्टार एसी पर्यावरण के अनुकूल बनाती हैं। जबकि, यह कंपनी ऑनलाइन मार्केट में अधिकतम स्टार और रेटिंग के लिए जाना जाता हैं।

bluestar-no 1 ac brand in india

यह कंपनी दावा करती हैं की उसके स्प्लीट एसी में चलने पर कम से कम आवाज आती हैं। जबकि सालाना 865.85 किलोवाट बिजली की खपत करती हैं। इसप्रकार से देखा जाए तो इस कंपनी के उत्पाद लंबे समय तक चलने वाले और बजट के अनुरूप होता हैं।

5. व्हर्लपूल – (Whirlpool):

इलेक्ट्रिक मार्केट में एक बहुत बड़ा नाम व्हर्लपूल जो अपने कई खूबियों की वजह से भारत के मार्केट में अपना स्थान बनाया हुआ हैं। यह ब्रांड अपने आप में बहुत लोकप्रिय हैं। जबकि, व्हर्लपूल भारतीय कंपनी होने के कारण लोगों का विश्वश और अधिक बढ़ जाता हैं।

Whirlpool-no 1 ac brand in india

यह एक भारतीय कंपनी हैं जो रेफ़्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, और एयर कंडीशनर का उत्पादन करती हैं। व्हर्लपूल के एसी कम देखरेख के साथ लंबे समय तक चलने वाले घरेलू उपकरण हैं। इस कंपनी के स्प्लीट एसी की स्टार और रेटिंग दोनों बहुत अच्छे हैं। अगर आप best ac brand in india को खोज रहे हैं तो आपके लिए एक विकल्प व्हर्लपूल ब्रांड भी हो सकता हैं।

एसी खरीदने से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखें:

अगर आप पहली बार एसी खरीदने जा रहे हैं तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता हैं। क्योंकि, बिना जरूरतों को समझे अगर आपने एसी को खरीद लिया तो हो सकता हैं आपको पछताना पड़े। इसलिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी हैं, जोकि निम्नलिखित हैं:

एसी के प्रकार – (Type of AC):

आमतौर पर देखा जाए तो एसी 3 प्रकार के अधिक प्रचलित हैं जिसे हम विंडो एसी, यह कमरे की खिड़की में लगने वाली यूनिट है। स्प्लीट एसी यह कमरे के अंदर किसी भी दीवार पर लग सकती हैं, यह एसी दो यूनिट में बाँट होता हैं। सेंट्रल एसी अधिकांश तौर पर यह यूनिट बड़े बड़े कार्यालयों के लिए उपयोगी साबित होता हैं। इसलिए, हमे एसी का चुनाव करने अपनी जरूरतों और एसी यूनिट के लगने का स्थान चुनना बहुत जरूरी होता हैं।

जरूरते – (Need):

एसी हमें अपनी जरूरते के अनुसार चुनना चाहिए जैसे अगर आपका कमरा छोटा हैं तो आप विंडो एसी का चुनाव कर सकते हैं जो आपके बिजली की भी बचत करेगी। इसके साथ-साथ आसानी से इंस्टाल भी हो जाएगा।

जरूरी विशेषताएँ – (Essential Features):

एसी खरीदते समय कुछ तकनीकी जानकारी का होना भी बहुत जरूरी हैं जैसे, एसी की पावर की स्टार और रेटिंग क्या हैं। इसके अलावा एसी की क्षमता क्या हैं कितने टन की एसी हैं। बिजली की खपत कितनी करती हैं, इसके साथ-साथ लेटेस्ट तकनीक के साथ डिजाइन किया हुआ हो।

FAQs: एसी ब्रांड से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

समापन – (Conclusion):

इस प्रकार से हमने इस लेख में no 1 ac brand in india इंडिया के नंबर 1 एसी ब्रांड के बारे में विधवत जानकारी प्रदान की हैं। इसके साथ-साथ एसी से जुड़े अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारी भी दी हैं। जोकि आपको अपने रूम के लिए एसी चुनाव करने में मदद करेगी। हमें उम्मीद हैं की यह लेख आप पढ़ने के बाद आप अपने घर के लिए अच्छा एसी ब्रांड के चुनाव करने में आसानी होगी, धन्यवाद!

Sources of content

Blogs:

1. Top 12 AC Brands In India (2024): भरोसा करता है भारत इन एयर कंडीशनर कंपनियों पर – जानिए रेंज और मार्केट शेयर, [Jagran.com]

2. बना रहे हैं AC खरीदने का प्लान, यहां जानिए Top 10 AC Brands के बारे में!, [loomsolar.com]

3. जानना है कौन है भारत की No 1 AC Brand, जो करती है सभी के दिल पर राज? तो चेक करें ये लिस्ट, [herzindagi.com]

Content Review Details

Last Reviewed: 06 June 2024

Next Review: 06 June 2025

We’ve checked and updated this information. Learn more about our editorial policy.

Leave a Reply